देवासनगर निगम

नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रो मे सिटी बस का संचालन प्रारंभ किया गया

देवास। शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा संचालित देवास शहर मे सिटी बस प्रारंभ की गई है।

जिसमे डी-1 रूट मे नये बायपास भोपाल चौराहा से बालगढ होते हुये क्षिप्रा तक तथा डी-2 रूट मे भोपाल चौराहा से शहर मे एबीरोड होते हुये रसुलपुर बायपास तक एवं डी-3 रूट मे ग्राम बिलावली शिव मंदिर से पुलिस लाईन, रेलवे स्टेशन होते हुये उज्जैन रोड अमलतास हास्पिटल तक , डी-4 रूट मे एमजी बस स्टेण्ड से एमआर बीमा हास्पिटल रोड होते हुये मेंढकी तिराहा तक यात्रा की जाने की सुविधा दी जा रही है। जिसमे  नगर निगम द्वारा डी-1 रूट पर संचालित बस मे 2 अक्टुबर 2020 तक नि:शुल्क यात्रा की सुविधा रखी गई है।

नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने इस संबंध मे बताया कि निगम को शासन से प्राप्त सिटी बसो के संचालन का दायित्व सौंपा गया है। जिसके अन्तर्गत शहर मे यात्रियो को सुविधाजनक यात्रा की जाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे सिटी बस का संचालन किया जा रहा है।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button