देवासनगर निगमप्रशासनिक

नल कनेक्शन के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में किया निगम का घेराव

देवास। वार्ड क्रमांक 15 अमोना एवं शांतिनगर के रहवासियों ने नए नल कनेक्शन के नाम पर हो रही अवैध वसूली के विरोध में मंगलवार को मण्डल महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह बैस, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन जोशी एवं गणेश पटेल के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव कर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

रहवासियों ने बताया कि वार्ड क्रं. 15 में लगभग सभी लोग श्रमिक है तथा सभी बीपीएल धारक है। जो कि अधिकतर मजदूरी का कार्य करते है। इसके अलावा कोई अन्य आय का स्त्रोत नही है। नगर निगम द्वारा उक्त क्षेत्र में पानी हेतु नवीन पाईप लाईन डाली गई है तथा उक्त पुरानी लाईन के वैध कनेक्शन को नवीन पाईप लाईन में ट्रांसफर करने के नाम पर प्रति व्यक्ति से 1700 रूपए ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है, जबकि हमारे द्वारा पुरानी लाईन कनेक्शन के समय वैध कनेक्शन की राशि जमा की जा चुकी है। वर्तमान समय में करीबन 4 माह से कोरोना की महामारी के चलते हमारे पास कोई आय का स्त्रोत नही है तथा जैसे-तैसे हमारी अजीविका का निर्वाहन किया जा रहा है। इस बात की सूचना पूर्व में टंकी इंचार्ज को भी की जा चुकी है। रहवासियों ने निगम आयुक्त से मांग की है कि ठेकेदार द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोका जाए एवं नवीन पाईप लाईन कनेक्शन बिना शुल्क लिए दिए जाए। इस अवसर पर विक्रम मालवीय, मामा ठाकुर, पूर्व पार्षद उदयसिंह फुलेरी, लखनदास बैरागी, जितेन्द्रसिंह, सौरभ, दीपाली सहित रहवासी उपस्थित थे।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button