नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप व हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने सौपा ज्ञापन


देवास। देश की राजधानी में दिल्ली कैंट के नांगल गांव में एक 9 साल की दलित नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या करने के विरोध में भीम आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष हीरो सोलंकी ने बताया कि दिल्ली मे महिला सुरक्षा के नाम पर कई प्रकार के सुरक्षा इंतजाम के दावे किये जाते है। बसो मे मार्शल तैनात है, लेकिन घर के बाहर बेटीयाँ सुरक्षित नही है। देश मे लगातार बलात्कार, हत्या और दुष्कर्म के मामलो मे नया चलन सबूत मिटाने के लिए जबरजस्ती अंतिम सरकार कर दिया जाता है। दिनोदिन बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व दिल्ली के नांगल गांव में पानी लेने गई एक 9 साल की दलित नाबालिक बच्ची के साथ नशे मे धुत पुजारी और उसके साथियों ने मिलकर पहले गैंग रेप किया। फिर उसकी हत्या कर दी और मामले को दबाने के लिए परिजनों को बोला करंट लगाने से मौत हुई और परिजनों की सहमति के बिना पुजारी ने जबरजस्ती शव को जला दिया, जबकि पीड़िता की माँ कहती रही की उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। जब लोगो को पता चला तो जलती चिता को बुझाकर शव को बाहर निकाला। लइस बीच परिजनों के साथ मारपीट भी की गयी। यह घटना मानवता को झकझोर देने, शर्मशार करने वाली है। पुलिस भी मामले मे संवेदनसील नही है, सिर्फ लगातार औपचारिकता पूरी की है। भीमआर्मी प्रमुख के विरोध के बाद कुछ सख्त कार्यवाही हुई और सामूहिक दुष्कर्म के साथ अन्य धाराएँ जोड़ी गयी।भीम आर्मी भारत एकता मिशन मांग करती है कि घटना की सीबीआई जांच की जाकर आरोपियों को फांसी की सजा और परिजनों को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए। अन्यथा भीम आर्मी देश व्यापी जंगी जंगी प्रदर्शन को बाध्य होगी, जिसके संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन कि रहेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी रामप्रसाद दुजावरा, महासचिव पवन आवले, कोषाध्यक्ष जय कुमार चौहान, विक्रम सिंह रैकवाल, राधेश्याम गांगुली, जितेंद्र मालवी, जितेंद्र अटारिया, धर्मेंद्र रैकवाल, आकाश तिलावड़िया, मनीष योगेश मालवीय सहित अन्य कार्यकता उपस्थित थे।