देवास लाइव। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान को देवास विकास प्राधिकरण का प्रभारी सीईओ नियुक्त किया है।
निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान निगम के कार्यों के साथ-साथ अब देवास विकास प्राधिकरण के कामों को देखेंगे।
उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में इंदौर में प्राधिकरण ने कई सौगातें दी हैं। देवास में कलेक्टर के रूप में पदस्थापना होने के बाद उनकी प्राथमिकता में देवास विकास प्राधिकरण को फिर से जीवित करना और उस के माध्यम से योजनाओं की शुरुआत करना भी है।
प्रशासनिक रूप से बेहतर तालमेल के लिए उन्होंने निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान को देवास विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया है। देवास में आने वाले समय में अब विकास प्राधिकरण का कायाकल्प और उसके माध्यम से योजनाओं को शुरू करने की कवायद होने जा रही है।