देवासनगर निगम

निगमायुक्त विशाल सिंह ने पदभार ग्रहण किया, तुरंत ली अधिकारियों की बैठक

देवास/ राज्य शासन के आदेशानुसार अपर कलेक्टर विशालसिह चौहान को देवास नगर निगम आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया।

विशालसिह चौहान द्वारा आज दिनांक 28 अप्रेल 2020 को देवास पहॅुचकर माता टेकरी पर मॉ तुलजा भवानी, मॉ चामुण्डा के दर्शन कर कलेक्टर कार्यालय मे एडीएम एवं नगर निगम आयुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी से नगर निगम आयुक्त का पदभार ग्रहण किया गया।

तत्पश्चात नगर निगम कार्यालय मे नगर निगम अधिकारियो के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से शहरवासियो के बचाव के लिये निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर, तत्काल बचाव हेतु उपकरणो एवं सेनेटाईजेशन हेतु उपयुक्त मात्रा मे निगम मे उपलब्धता हेतु निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को तत्काल निर्देश दिये गये, साथ ही देवास की सामाजिक संस्थाओ, दानदाताओ द्वारा गरीब बस्ती व जरूरतमंदो को किये जा रहे भोजन के पेकेट निगम मे प्राप्त एवं वितरण के संबंध मे जानकारी संबंधित अधिकारी निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं निगम राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक से प्राप्त की ।
आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को कोरोना के संक्रमण से बचाव मे लगे निगम स्वास्थ्य कर्मचारियो को अपने बचाव हेतु पीपीई कीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button