देवासनगर निगमप्रशासनिक

निगम कर्मियों को मिलेंगे सर्व सुविधा युक्त आवास, 73 भवनों का पंजीयन किया गया

देवास। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियो को आवास सुविधा प्रदान करने हेतु उनका पंजीयन स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम हाल मे शिविर के माध्यम से किया गया।

नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे अपर आयुक्त प्रिया वर्मा, उपायुक्त तनूजा मालवीय की उपस्थिती मे प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त भवनो का पंजीयन शिविर मे किया गया।

आयुक्त ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य कर्मचारियो को उनके रहने, उनकी बुनियादी जरूरतो को पूरा करने की सुविधाओ हेतु 73 भवनो का पंजीयन हेतु पंजीकृत किया गया। आयुक्त ने बताया कि निगम स्वास्थ्य कर्मचारियो को आवास सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न बैंकींग सेवाओ का लाभ दिये जाने के लिये गत दिनो आयोजित शिविर मे सेन्ट्रल बैंक, नर्मदा मालवा बैंक, महाराष्ट्र बैंक, बैंक ऑफ इन्डिया के अधिकारियो ने कर्मचारी हितेषी योजनाये, कर्मचारितो के बीमा संबंधी विषयो की विस्तृत जानकारी के साथ ही कर्मचारियो के जिज्ञासा प्रश्नो का समाधान किया।

शिविर मे प्रभारी अधिकारी शाहीद अली, उनेजा खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button