
देवास। शनिवार की सुबह नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित करते हुए पठानकुआं क्षेत्र में स्थित एक घर पर छापामार कार्यवाही कर वहां बड़ी मात्रा में रखी पाड़े की चर्बी जप्त की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी इस्माइल उर्फ भय्यु पिता इब्राहिम फरार हो चुका था। पुलिस ने चर्बी को ट्रेनिंग ग्राउंड ले जाकर उसका नष्टीकरण कर दिया। पुलिस ने इस मामले में इस्माइल उर्फ भय्यु के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 11 पशुक्रूरता अधिनियम व मप्र कृषक पशु परीक्षण अधिनियम की धारा 8/11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टीआई शैलेंद्र मुकाती ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घर में डब्बों में रखा करीब 27 विंटल चर्बी जप्त कर ली। जिसका बाजार मूल्य 1 लाख रुपये बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश जारी है।


