देवास लाइव। शुक्रवार को शहर की विभिन्न पानी सप्लाय की टंकियो व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा किया गया। जिसके अन्तर्गत शहर मे विभिन्न स्थानो रानीबाग, राजाराम नगर, उत्तम नगर पर स्थित पानी वितरण की टंकियो के आस-पास तथा 14 एमएलडी मेंढकी पर खाली जगहो की भूमि को समतल कर पौधारोपण कर उसे हराभरा बनाने के निर्देश आयुक्त द्वारा निगम के संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही दिये गये। इसी प्रकार ग्राम बिलावली मे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट पर खाली पडी भूमि पर भी पौधारोपण कर उसे भी हरा भरा बनाने के निर्देश दिये गये। आयुक्त के साथ निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, शाहीद अली, तौफीक खान आदि उपस्थित रहे।