देवास लाइव। जिले के बागली थाना क्षेत्र के कमलापुर पुलिस चौकी अंतर्गत गोपीपुर ग्राम में कल रात हादसा हो गया। बताया जा रहा है पुलिस ने अवैध शराब पकड़ने के लिए एक स्थान पर दबिश दी। जिसके बाद एक आदिवासी युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को देख कर दहशत में वहीं पर शराब पी रहे हैं 2 लोग भाग गए जिसमें से एक युवक कमल पिता हीरालाल उम्र 30 वर्ष की अंधेरे में कुएं में गिरने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे कमलापुर चौकी प्रभारी प्रोबेशनरी एसआई सुरभि चौहान दो सिपाहियों के साथ अवैध शराब पकड़ने पहुंची थी। उन्होंने अवैध शराब को पकड़ा और केस बनाया। जिसके बाद खबर आई कि एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई है।
माना जा रहा था कि यह युवक अपने साथी के साथ उसी स्थान पर बैठकर शराब पी रहा था और पुलिस को देख दहशत में भागने पर अंधेरे में कुएं में गिर गया। रात के समय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और काफी भीड़ भाड़ हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक की लाश को बाहर निकाला गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हो सकता है कि दहशत में युवक भागा हो और कुएं में गिर गए हो। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच कराई जा रही है।