देवासधर्म संकृति

नर्मदा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

देवास। नार्मदीय ब्राह्मण समाज कल्याण समिति द्वारा माँ नर्मदा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुखर्जी नगर स्थित माँ नर्मदा चौराहे पर भव्य आरती एवं नर्मदाष्टक पाठ का आयोजन किया गया।

समिति के पं. रोहित उपाध्याय ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार, पार्षद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, समाजसेवी यशवंत तिवारी सहित बड़ी संख्या में नार्मदीय समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ नर्मदा के चित्र की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात सामूहिक रूप से नर्मदाष्टक पाठ किया गया। इस अवसर पर नार्मदीय कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप चिंचे ने माँ नर्मदा चौराहे के सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर विधायक पवार एवं महापौर अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरे ने किया एवं आभार राजेन्द्र कराहे ने व्यक्त किया।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button