देवासप्रशासनिक

देवास: पटवारी की गलती पर तहसीलदार पर होगी कार्रवाई – कलेक्टर ऋतुराज सिंह

देवास, 04 फरवरी 2025 – कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने समय-सीमा बैठक में राजस्व मामलों में सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट किया कि अगर पटवारी गलती करेंगे तो तहसीलदार पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमांकन, बंटवारा, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, रितु चौरसिया, संजीव सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार व्यक्तिगत रूप से आदेशों की मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि उनका पालन हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आरआई या पटवारी की शिकायत आएगी तो तहसीलदार की जवाबदेही भी तय होगी। “अगर अच्छे से काम करोगे तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा,” उन्होंने अधिकारियों से कहा।

अवैध माइनिंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में अवैध माइनिंग पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने खाद्य विभाग को मिलावटखोरी की जांच, आबकारी विभाग को अवैध मदिरा विक्रय पर कार्रवाई और नगर निगम को बिना फायर एनओसी वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन मामलों की सतत मॉनिटरिंग

कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें और ए ग्रेड में सुधार लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अधिकारी अधीनस्थों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वयं शिकायतें पढ़ें और शिकायतकर्ताओं से संवाद करें।

ई-ऑफिस पर फोकस

कलेक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर ई-ऑफिस प्रणाली से जुड़ जाएंगे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को एनआईसी के साथ समन्वय करने और ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए।

कलेक्टर की इस सख्ती और प्रशासनिक सुधार की नीति से जिले में सुशासन की दिशा में नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

Patwari Mistake Action

Tehsildar Responsibility

Collector Rituraj Singh Orders

Revenue Department Accountability

Land Dispute Resolution

Illegal Mining Crackdown

Dewas Collector Meeting

Tehsildar Action Warning

Government Land Encroachment

CM Helpline Monitoring

E-Office Implementation Dewas

Administrative Reforms in Dewas

Strict Action on Revenue Officers

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button