देवासराजनीति

पैकी प्लाट की स्वीकृति करने एवं नजुल कर समाप्त करने की मांग को लेकर युवा कांगे्रस ने दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन

देवास। युवा कांगे्रस देवास विधानसभा अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व में युवा कांगे्रस के प्रतिनिधि मंडल ने पेकी प्लाट पर निर्माण एवं नक्शा पास करने की स्वीकृति देने व शहरी क्षेत्र में नजुल की अनुमति से नक्शा पास करने की अनुमति निरस्त करवाने के लिए राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर शोभाराम सोलंकी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि देवास शहर की अधिकतम आबादी मध्यमवर्गीय (श्रमिक) है एवं देवास शहर में अधिकतर कालोनियों में प्लाट साईज बड़े होने के कारण पूरा प्लाट लेना आम आदमी के बस की बात नहीं रह गई है। अतएव पैकी प्लाट खरीदना जनता की मजबूूरी रहती है परंतु नगर पालिक निगम द्वारा पेकी प्लाट पर नक्शा पास नहीं किया जा रहा है। जिसके मद्देनजर आम आदमी मकान निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। उसी प्रकार शहरी क्षेत्र में लोगोंं से भवन निर्माण के पूर्व नजुल की एनओसी मांगी जाती है। जिसमें मोटी रकम कर के रूप में वसूली जाती है। जो कि न्याय संगत नहीं होकर मात्र आम जन को परेशान करने का कारण बन चुकी है। इन्हीं विसंगतियों के कारण आम व्यक्ति को एक मकान का दो संस्थानों को टेक्स चुकाना पड़ता है। यदि विकास प्राधिकरण का मकान है तो नगर निगम एवं प्राधिकरण दोनों उस पर टेक्स लेती है। और शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा नजुल दोनों टेक्स लेते हैं। मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में इस प्रकार नजुल की एनओसी का कोई नियम नहीं है। दिग्विजय झाला ने बताया कि इस मामले को लेेकर कालोनियों में पेकी प्लाट की रजिस्ट्री की कॉपी एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात कर समस्त दस्तावेज उन्हें सौंपे जाएंगे। इस अवसर पर नईम एहमद, जितेन्द्रसिंह गौड़, विश्वजीतसिंह चौहान, दीपक शर्मा, अमित दुआ, पं. शैलेष मिश्रा, शुभम धोटे, रोमित घाडगे, मोनू चौहान, श्रीकांत चौहान, दारासिंह राजपूत, प्रशांत सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button