देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियो को उनके आवास के प्रकारणो को जॉच कर उनका निराकरण कर बैंको को भेजे जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करें। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निगम के संबंधित अधिकारियो, कर्मचारियो को दिये गये।
आयुक्त ने बैठक मे कहा कि गरीबो को अवास उपलब्ध कराने की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र हितग्राहियो को लाभन्वित किये जाने हेतु हितग्राहियो के शेष प्रकरणो की शीघ्र जॉच कर उन्हे शहर की बैंको की शाखाओ मे भेजें ताकि पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिल सके तथा वे अपने कच्चे आवासो के स्थान पर पक्का निर्माण कर सकें। आयुक्त ने बताया कि जिन पात्र हितग्राहियो के आवास योजना के ऋण प्रकरण बैंको मे भेजे गये है, बैको से समन्वय कर प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देश संबंधितो को दिये गये साथ ही जिन हितग्राहियो को आवास योजना की ऋण राशि उनके खातो मे बैंको द्वारा डाली जा चुकी है, उन हितग्राहियो के द्वारा आवास निर्माण संबंधी जानकारी भी ली जाने हेतु विभाग को निर्देशित किया।