देवास
प्रवासी मजदूरों से भरी बस अब शहर में नहीं आ सकेगी, विधायक ने लिया संज्ञान
देवास लाइव। देवास शहर के अंदर प्रवासी श्रमिकों से भरी बस हैं डीजल लेने के लिए आ रही थी। इस वजह से कृषि उपज मंडी क्षेत्रों के आसपास संक्रमण का खतरा मंडरा रहा था। इस मामले को देवास् लाइव ने प्रमुखता से उठाया। इस पर संज्ञान लेते हुए देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने प्रशासन को निर्देश दिए अब बसें शहर में नहीं आएंगी और उनकी डीजल व्यवस्था बायपास पर ही की जाएगी।
उल्लेखनीय उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों से भरी बसें मक्सी रोड पर कृषि उपज मंडी के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए शहर के अंदर प्रवेश कर रही थी। इस दौरान प्रवासी श्रमिक आसपास के क्षेत्र में घूम रहे थे जिससे बस के रहवासियों में दहशत का माहौल था।