देवासनगर निगम

प्रशासन द्वारा गठित दलो के माध्यम से जानकारी प्राप्त घरो पर दवाई का वितरण

देवास/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये नगर निगम द्वारा ऑन लाईन इवेंट फेस बुक लाईव के माध्यम से योग प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशासन ने नागरिको से लॉक डाउन मे घर से अनावश्यक बाहर निकलने एवं नागरिको द्वारा नियमो का पालन करने का अनूरोध किया और कर रहे है। वहीं अनावश्यक कार्य से व्यक्ति घुमते नजर आते हे, जिनका चालान भी बनाया जा रहा है। इसी अन्तर्गत वैवाहिक कार्यक्रम मे सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही होने से 5 हजार की चालानी कार्यवाही निगम की टीम द्वारा की गई। क्या चालान या अन्य दण्ड प्रक्रिया ही नियम का पालन करवाती है। 


सभी व्यक्ति विशेष को निगम प्रशासन के साथ पुलिस, स्वास्थ्य, जिला प्रशासन, साथ ही फिल्ड पर काम करने वाले कर्मचारियो को आम नागरिको का सहयोग नियम का पालन करके ही प्राप्त होगा। इस लिये हमे कोरोना नियम का पूरा पालन करने पर आम नागरिको के साथ-साथ सभी फिल्ड पर कार्य करने वाले कर्मचारी, डाक्टर सभी का कोरोना संक्रमण से बचाव होगा। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन, निगम प्रशासन हर संभव प्रयासरत होकर संक्रमण से बचाव के लिये कर्मबद्ध है। आयुक्त ने यह भी बताया कि 5 मई से देवास के 45 ही वार्डो मे दल गठित किये गये है। जो घर-घर जाकर सर्दी खांसी या बुखार से ग्रसित व्यक्ति की जानकारी लेंगें ओर उन्हे दवाई कीट भी उपलब्ध करायेगें। कलेक्टर व निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला का कहना है कि हम इस महामारी मे हर घर से जानकारी इस लिये प्राप्त कर रहे है कि पिडीत, संक्रमित या थोडा कोरोना सिमटेंस भी व्यक्ति को है तो उसे घर पर ही ईलाज मिल सके ताकि वह व्यक्ति को अस्पताल जैसी परेशानी नही होवे। प्रशासक एवं आयुक्त द्वारा सभी रहवासियो से अपील की है कि वे अपनी सही जानकारी, मोबाईल नम्बर, सही पता दल को लिखावें ताकि प्रशासन आपकी मदद कर सके ओर आपका उचित उपचार हेतु दवाई दे सकें।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button