देवास
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की, बिना ब्याज के दिया जाए लोन
देवास लाइव। कोरोनावायरस काल में अर्थव्यवस्था को गहरा धक्का लगा है। सरकार ने इसके लिए 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज विभिन्न व्यापार-व्यवसाय के लिए घोषित किया है।
देवास के फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मांग की है कि इस राहत पैकेज में फोटोग्राफरों को भी शामिल किया जाए और उन्हें 0% ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाए।
फोटोग्राफर एसोसिएशन ने एडीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगे की है।
इस अवसर पर राजेंद्र व्यास, देवेंद्र सिंह गौड़, मुकेश नागर, बाला पलसे, प्रवीण चौहान, प्रदीप नाथ, जितेंद्र शर्मा, मयूर व्यास, आशीष जयसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, लाखन प्रजापति, राजू पुराणिक उपस्थित थे।