अपराधदेवासबरोठा

बरोठा पुलिस ने हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने वाले पर कसा शिकंजा

धर्मेंद्र शर्मा
बरोठा।बरोठा थाना पुलिस ने की कच्ची शराब बिक्री करने वाले पर की कार्यवाही।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरोठा पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की ग्राम भड़ापिपलिया में हाथ भट्टी कच्ची शराब का विक्रय बड़ी जोर शोर से चल रहा है।जिसकी जानकारी थाना प्रभारी नेअपने अधिकारी को अवगत कराई। इस पर एसपी डॉ शिवदयाल सिंह व एडिशनल एसपी जगदीश डाबर ने आदेशित किया की ग्राम भड़ा पिपलिया में दबिश दी जाए।इस मामले को तत्परता से लेते हुए डीएसपी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में देवास पुलिस प्रशासन की टीम व बरोठा थाना प्रभारी ओपी अहिर के नेतृत्व में बरोठा थाने का फोर्स ग्राम भड़ा पिपलिया पहुंचा।वहां पहुंचने पर दो आरोपी पकड़ाए व उन दोनों से कुल 135 लीटर कच्ची शराब जप्त की।आरोपी राहुल पिता केसर सिंह जाति सासी उम्र 25 साल निवासी भड़ापिपलिया से 65 लीटर कच्ची शराब जप्त की व महेंद्र पिता कैलाश जाति सासी उम्र 28 साल निवासी भड़ापिपलिया से 70 लीटर कच्ची शराब जप्त की।दोनों आरोपियों से कुल मिलाकर 135 लीटर कच्ची शराब जप्त की व 34(2)आबकारी एक्ट में दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए।

इस कार्यवाही में-डीएसपी किरण शर्मा व उनकी टीम,बरोठा थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर,उप निरीक्षक पतिराम डावरे,उप निरीक्षक नीलम राठौर,प्रधानआरक्षक सूरज सिंह चौहान,प्रधानआरक्षक प्रभु लाल मुनिया,आरक्षक रविंद्र कटारा,अनिल उपलावदीया,चेतना राठौर,आशा, सैनिक मुकेश पटेल विष्णु चौधरी कैलाश पटेल संजीव पटेल शेखर पटेल आदि की अहम भूमिका रही।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button