![](wp-content/uploads/2022/04/IMG_20210725_152810_0.jpg)
जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सभी नागरिकों से उत्सव में सहभागिता का किया अनुरोध
देवास लाइव। नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, नगर निगम तथा देवास टूरिज्म द्वारा मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर गुरुवार 14 जनवरी को इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाडी पर पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पतंग उत्सव में बच्चो के लिये किड जोन, फुड जोन एवं संगीत आदि भी सम्मिलित रहेंगे। पतंग उत्सव मे दुर्घटना से बचाव हेतु नायलोन व चीनी डोर प्रतिबंधित रहेगी तथा पतंग उत्सव का स्थान निर्धारित रहेगा है। उन्होंने शहर के आम नागरिक, बच्चे पतंग उत्सव मे भाग लेने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा है कि आम नागरिक व बच्चे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर उत्सव का आनंद लेवें तथा निर्धारित स्थानो पर पतंग उडाये व कोरोना के नियम का पालन अवश्य करें ।
![Sneha](wp-content/uploads/2023/10/snah-pharma.webp)
![sardana](wp-content/uploads/2024/11/sardana-ad.webp)
![san thome school](wp-content/uploads/2024/03/san-thome-ad.webp)