खेती किसानीदेवास

कृषि विज्ञान केंद्र, देवास के वैज्ञानिकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

देवास लाइव। जिले के एकमात्र कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अपनी माँगों को लेकर अब आंदोलन की राह पर आ गए हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वह विरोध कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक एवं स्टाफ द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक तकनीकी परिषद् राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के आव्हान पर सोमवार से वैज्ञानिकों एवं अध्यापकों तथा तकनीकी अधिकारियों ने सातवां वेतनमान, सीएएस एवं पेंशन प्रकरण आदि लंबित माँगे पूरी ना होने के कारण चरणबद्ध आंदोलन 11 जनवरी 2021 से शुरू कर दिया है। इसमें महाकाल क्षेत्रीय वैज्ञानिक तकनीकी परिषद् इकाई अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र देवास के वैज्ञानिकों एवं तकनीकी अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.के.दीक्षित, वैज्ञानिक डॉ. निशिथ गुप्ता, डॉ. के.एस.भार्गव, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. लक्ष्मी एवं तकनीकी अधिकारी श्रीमती अंकिता पांडेय एवं डॉ. सविता कुमारी उपस्थित रहे।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button