खेती किसानीदेवास

बीमा फसल राशि को लेकर ग्राम टिनोनिया के किसानों ने सौंपा ज्ञापन

देवास। सरकार व बीमा कंपनी द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि जिन किसानों की फसल नष्ट हुई है और जिन किसानों ने बीमे की प्रीमियम जमा की थी, उन्हें फसल नुकसानी का मुआवजा बीमा कंपनी द्वारा दिया जाएगा, किंतु देवास विकासखंड की ग्राम पंचायत टिनोनिया के सैकड़ों किसान इस लाभ से वंचित है, उन्हें 2019 की बीमा राशि आज तक नहीं मिली है।
 इस बार फिर उनकी सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। वर्ष 2019 की बीमा राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत टिनोनिया के दर्जनों किसान पूर्व सरपंच अजयसिंह राजपूत के नेतृत्व में शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को सौंपा, जिसमें उन्होंने मांग की कि वर्ष 2019 की बीमा राशि उन्हें अविलंब दिलाई जाए। साथ ही वर्ष 2020 की बीमा राशि भी उन्हें तत्काल दिलाई जाए। इस दौरान दिनेशसिंह बैस, सुरेंद्रसिंह बैस, रमेश सिंह, अर्जुन सिंह, दिनेश जाट, भारतसिंह पटेल, राजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, समंदरसिंह सेठ, रूपसिंह रुपट्टा आदि उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button