देवासप्रशासनिक

मध्‍यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र लिमिटेड देवास द्वारा विद्युत सुरक्षा दिवस मनाया गया

देवास। मध्‍यप्रदेश पश्चिमी क्षेत्र लिमिटेड देवास द्वारा देवास वृत्त अंतर्गत प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार विद्युत सुरक्षा पखवाडा के अंतर्गत विद्युत सुरक्षा दिवस का आयोजन प्रयाग गार्डन मेढकी रोड देवास में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत निरीक्षक श्री दिनेश जोशी एवं विशेष अतिथी के रूप में डॉ श्री पवन चिल्लोरिया मुख्य रूप से उपस्थित थें।

Dpr ads square

उक्त आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथियो एवं देवास वृत्त के अधिक्षण यंत्री श्री अनिल नेगी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दिपप्रज्वलित कर किया गया। उक्त सुरक्षा दिवस पर विद्युत दुर्घाटना की रोकधाम एवं सुरक्षा उपकरणो के उपयोग करने हेतु अधिक्षण यंत्री श्री अनिल नेगी एवं श्री दिनेश जोशी द्वारा उचित जानकारी साझा की एवं विद्युत दुघर्टना होने पर प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी डॉ पवन चिल्लोरिया ने कार्यक्रम में बताई।
विद्युत सुरक्षा दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विद्युत सुरक्षा संबंधी शपथ ली एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 विद्युत कर्मचारियो को अतिथियों एवं अधिक्षण यंत्री श्री अनिल नेगी द्वारा प्रशंसा पत्र एवं सुरक्षा उपकरण टुल किट प्रदाय कर सम्मानित किया गया। आभार श्री सतीश कुमरावत कार्यपालन यंत्री शहर संभाग देवास द्वारा माना। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर विद्युत सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में देवास वृत्त के सभी कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं तकनीकि कर्मचारी उपस्थित थे।

Ebenezer
central malwa school
Sneha
sandipani 1 month

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button