देवास

मिलावटी दुध एवं मिलावटी मावा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

2 आरोपी मय चार पहिया वाहन के 50 किलो मिलावटी मावा तथा 240 लीटर मिलावटी दूध सहित कुल कीमती ৪ लाख रूपए का मश्रुका पकड़ने मे सफलता


देवास लाइव। पुलिस ने दूध मे पावडर मिलाकर मिलावटी दूध बनाया जाकर दूध के बड़े प्लान्ट एवं कम्पनी मे बेच देने वालों को पकड़ा है।

विजयागंज मण्डी रोड पर छात्रावास के सामने रोड पर आ रही महिन्द्रा थार जीप कमांक एम पी 41 सी ए 1674 को रोककर चेक किया गया।चालक ने अपना नाम रिजवान पिता युसुफ पटेल जाति नायता उम्र 20 साल एवं उसके साथी ने अपना नाम पता अरबाज पटेल पिता इब्राहिम पटेल जाति नायता उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलावटी थाना विजयागंज मण्डी देवास का होना बताया।
जीप में एक पोटली में लगभग 50 किलो मावा एवं ऐल्युमिनियम व प्लास्टिक की केनों में लगभग 240 लीटर मिलावटी दूध पाया गया। जिससे मावा दूध के मौके पर खरीदने व बेचने संबंधी कागजात मॉगने पर उनके द्वारा मौके पर कोई कागजात पेश नहीं किये गये।

उक्त मावा व दूध को शुध्दता में मिलावट की शंका होने पर मौके पर खाद्यय सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर को मोबाईल फोन कर तलब किया गया मौके पर उपस्थित हुए जिनके द्वारा जीप में रखी उक्त पोटली व 8 केनों को खोलकर उसमें रखे मावा व दूध की शुध्दता की जॉँच हेतु पृथक पृथक सँंपल लिये गये।

संदेही रिजवान व अरबाज पटेल से पूछताछ करने पर बताया गया कि कई वर्षों से वह लोग घर में दूध पावडर से मावा बनाकर दूध व मावा वर्तमान में मोनिका डेयरी देवास में विकय करने जा रहे थे मौके से महिंद्रा थार जीप एमपी 41 सीएम 1674 एवं 50 किलो मावा एवं 4 प्लास्टिक 4 एल्युमिनियम की केनों में भरा लगभग 240 लीटर दूध किमती लगभग 8 लाख रूपये का आरोपीगणों के कब्जे से जप्त किया गया। धारा 420,272,272 भादवि मे आरोपी गण रिजवान पटेल व अरबाज पटेल निवासी गण सिलावटी को गिरफतार कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से पूछताछ पर और भी खुलासा होने की संभावना है।

गिरफतारी टीम :- थाना प्रभारी बीएनपी उमराव सिंह, उनि सोनिया धाकरे, सउनि राजेन्द्र सिंह
पंवार, सउनि मनोज पटेल, आर.298 शिव गुर्जर, आरक्षक 82 शिव वसुनिया, आर. 427 अभिषेक
पाण्डेय की विशेष भूमिका रही पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button