देवास

मोबाइल कंपनी का टावर ही निकाल ले गए चोर, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवास लाइव। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने मोबाइल टावर की चोरी की वारदात में तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 35 लाख का मोबाइल टावर मय जेनरेटर बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर रोड़ पर शिप्रा किनारे एटीसी कंपनी का टावर लगा हुआ था, जहां कुछ लोग भूस्वामी के पास गए और कहा की यह टावर हमें खोलना है। चोर 40 मीटर ऊंचा टॉवर खोल कर किर्लोस्कर कंपनी का जरनेटर भी चोरी कर ले गए थे। इन आरोपियों ने पहले से ही लोडिंग वाहन भी बुलाकर रखा था।

औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया की दिनांक 24 फरवरी को नर्मदे क्षिप्रा विहार कालोनी में लगा एटीसी कंपनी का 40 मीटर ऊंचा टॉवर खोलकर जिसकी कीमत 30 लाख रूपये एवं किर्लोस्कर कंपनी का जरनेटर 15 केवी का 5 लाख रूपये कीमत, कुल 35 लाख रूपये का मश्रुका चोरी कर लिया गया था। घटना पर थाना औद्योगिक क्षेत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 24 घण्टो के भीतर तीन आरोपीगण पुष्पेन्द्र पिता मोतीलाल जांगड़ा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मीरपुर थाना पार्वती तहसील आष्टा जिला सीहोर एवं कमलेश पिता शंकरलाल मालवीय उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मीरपुर थाना पार्वती तहसील आष्टा जिला सीहोर, शुजालपुर निवासी नसीब खां को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गया कुल मश्रुका कीमत करीबन 35 लाख रूपये का बरामद किया गया। आरोपियों ने पूर्व में भी आष्टा और शुजालपुर से भी टावर चोरी की वारदत को अंजाम दे चुके हैं। इनके तार छत्तीसगढ़ से जुड़े होने के कारण औद्योगिक थाना पुलिस मामले की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

इनका रहा सरहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी, उनि जितेन्द्र यादव, उनि मलखान सिंह भाटी, उनि जगदीश पटेल सउनि राजेश पटेल, सउनि केके परमार प्र.आर. 424 नितिन सिंह, आर 781 रवि एवं आर. 66 राजेन्द्र मालवीय, आर 227 अर्पित, आर 697 राकेश व आर 759 सुशील, आर 317, अमरीश आर.145 तेजसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button