खेलदेवास

रग्बी इंडिया कैम्प के लिए देवास की साक्षी एवं महक का चयन

Dpr ads
देवास। रग्बी में पहली बार मध्य प्रदेश से दो बालिकाओं साक्षी चौहान एवं महक पटेल का चयन इंडिया कैंप के लिए हुआ। दोनों बालिकाएं देवास की हैं। रग्बी इंडिया द्वारा 13 अगस्त से 1 माह का इंडिया कैम्प भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित किया जा रहा हैं, जिसके लिए देवास की दो खिलाड़ी साक्षी चौहान एवं महक पटेल का चयन इंडिया कैम्प के लिए किया गया। 
रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश सचिव अबरार अहमद शेख ने बताया कि 13 अगस्त से 1 माह का कैंप रग्बी इण्डिया द्वारा भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित किया जा रहा है। 1 माह के इण्डिया कैम्प से ही अण्डर 18 गल्र्स इण्डिया टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 18 सितम्बर से ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित होने वाली रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। दोनो खिलाडिय़ों के कैम्प रवाना होने से पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय में दोनो खिलाडिय़ों का स्वागत समारोह रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश एवं सेंडी एकेडमी द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे पूर्व सभापति अंसार एहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, अशासकीय शिक्षण संस्था स्कूल संचालक संघ देवास अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिकरवार, द गार्जियन स्कूल के संचालक सुरेश चौहान, मिर्जा मुशाहिद बैग, शकील कादरी, सुरेश चौहान, सुरेन्द्र राठौर, अभय श्रीवास ने अतिथी के रूप में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उड़ीसा गवर्मेंट द्वारा हॉकी इंडिया और रग्बी इंडिया को स्पांसरशीप दी गई हैं। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन – मध्य प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर संदीप जाधव के मार्गदर्शन मे दोनो खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर पवन पाटिल, जितेन्द्र पटेल, अरूण परमार, सुशील सोनोने, तनमय मेहता, रोहित श्रीवास और पालक उपस्थित थें।
Sneha
Royal Group

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें