सालभर पहले सील की थी एग्राेफास फैक्टरी, बगैर अनुमति फिर हो गई थी शुरू
देवास लाइव। गुना जिले के राघोगढ़ में देवास की एक फैक्ट्री से बनी खाद में पत्थर पाए जाने के बाद शिकायत हुई। शिकायत मिलने पर देर शाम एडीएम एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में एग्रोफॉस नमक फैक्ट्री पर छापा मारा गया और बड़ी मात्रा में खाद और उसमें मिलाने वाला पत्थर बरामद हुआ जिसके बाद प्रशासन ने उसे सील कर दिया।
एबी राेड पर औद्याेगिक क्षेत्र स्थित खाद बनाने वाली एग्राेफास फैक्टरी में नकली खाद की सूचना पर शनिवार रात एडीएम प्रकाशसिंह चाैहान, एसडीएम प्रदीप साेनी, तहसीलदार पूनम ताेमर ने कृषि विभाग के अधिकारियाें के साथ दबिश दी।
फैक्टरी में अंदर जाकर देखा ताे खाद में मिलाने के लिए रेती, मिट्टी और पत्थर का पीसा हुआ पावडर मिला। साथ ही उसमें केमिकल भी बड़ी मात्रा मिला, जाे आसपास के जमीन काे प्रदूषित कर रहा है। अधिकारियाें जब पहुंचे ताे वहां खाद का निर्माण हाे रहा था। फैक्टरी के चाराें तरफ हाे रहे प्रदूषण और केमिकल काे देखते हुए उसे सील कर दिया गया है। खाद के सैंपल कृषि विभाग की टीम ने ले लिए हैं, जिसकी रिपाेर्ट आने पर असली-नकली की पहचान हाे सकेगी। यह फैक्टरी राजकुमार सुहाने की है, जिसके यहां पर पहले भी एक बार जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की थी।
प्रदूषण बोर्ड की अनुमति के बिना चल रही थी फैक्ट्री
फैक्टरी चालू करने के लिए मालिक ने प्रदूषण नियत्रंण बाेर्ड में आवेदन दिया था, लेकिन फैक्टरी की वजह से ज्यादा प्रदूषण हाेने पर विभाग ने इसे अनुमति तक नहीं थी थी। इसके बाद भी बिना अनुमति के यह फैक्टरी में खाद बनाने का काम करने लगा। फैक्टरी में अंदर की तरफ 40-50 मजदूर काम कर रहे थे, जाे डस्ट के बीच प्रदूषित वातावरण में काम कर रहे थे।