अपराधदेवासबरोठा

रावण के चेहरे को एडिट कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं संघ संचालक के चेहरे लगाकर किए वायरल

पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी पर प्रकरण दर्ज

Dpr ads square

देवास। प्रधानमंत्री, आरएसएस संचालक, उप्र मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के चेहरे रावण पर लगाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत करने की शिकायत ग्राम जलोदिया निवासी कुंदनसिंह गौतम ने बरोठा थाना में आवेदन देकर की। तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया।

शिकायतकर्ता गौतम ने बताया राजवीर पिता बनेसिह निवासी ग्राम खोकरिया ने सोशल मिडिया पर रावण के चेहरो को एडिट कर रावण के फोटो पर भारत शासन के प्रधानमंत्री नरेन्दिसह मोदी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस स्वंय सेवक संचालक मोहन भागवत, गृहमंत्री अमीत शाह व जेपी नडडा, मुकेश अम्बानी के चेहरो को सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओ की भावनाओ को आहत करने के आशय से आपत्ति जनक रूप में अपलोड किए। जिसकी शिकायत पश्चात आरोपी राजवीर के विरुद्ध धारा 505 भादवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। कुंदन गौतम ने बताया कि आरोपी राजवीर के द्वारा इस प्रकार का कृत्य कर हम कार्यक्रताओ की भावनाओ को आहत किया है। आरोपी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए, जिससे आगे से कोई इस प्रकार का कृत्य नही कर सके।

Royal Group
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें