खेती किसानीदेवास
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
देवास लाइव।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर देवास जिलाधीश डॉ श्रीकांत पांडे को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मांग कि गई की
- किसानों का संपूर्ण 200000 का कर्ज माफ किया जावे
- जिन किसानों के फसल ऋण प्रमाण पत्र मिल गए हैं उनके खाते में तुरंत राशि डाली जाए
- समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी 15 जून तक तारीख बढ़ाई जावे एवं वसूली की 30 जून की जावे
- बीमा सन 2019 ,2020 की बीमा राशि तुरंत डाली जाए
- मुख्यमंत्री ने 27 अप्रैल को ही घोषणा की थी प्याज खरीदी ₹15 किलो निर्धारण की जावे
- कोरोना महामारी के तहत लोक डाउन में सब्जी फल की फसलें खराब हुई है सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए
- पिछला सोयाबीन भावांतर मक्का भावांतर एवं प्याज प्रोत्साहन राशि गेहूं बोनस तुरंत किसानों को दिया जाए
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक गोठी लाल सिह बागवान राजेंद्र सिंह नाहर गगन सिंह पटेल केसर सिंह ठाकुर गोपाल सिंह मकवाना आदि किसान उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने दी