back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासराष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर ज़िला युवक कांग्रेस ने अर्पित...

राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर ज़िला युवक कांग्रेस ने अर्पित की श्रद्धांजलि

देवास लाइव। ज़िला युवा कोंग्रेस अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में राजीव त्यागी को श्रदांजलि अर्पित की गयी।

प्रशांत चौहान अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया ने जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय त्यागी की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक अच्छे प्रवक्ता को खो दिया है। राजीव त्यागी बहुत ही योग्य और सुलझी हुई विचारधारा के व्यक्ति के साथ आम नागरिकों की समस्याओं को समझने वाले प्रवक्ता थे। उन्होंने हमेशा देशहित और देश के लोगों के हित में अपनी बात पूरी दमदार के साथ इस दलील के साथ रखी जिसमे उनका पक्ष हमेशा मजबूत रहा है। वहीं राहुल गांधी ने उन्हें एक बब्बर शेर कहा है।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, दुग्ध महासंघ के पूर्व प्रशासक तंवर सिंह चौहान सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में स्वर्गीय त्यागी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

उपस्थित युवक कांग्रेसी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता नजर शेख , प्रतीक शास्त्री पंकज वर्मा गगन तिवारी कुलदीप सिंह सरताज सिंह राणा संजू दरबार ,अतुल बेस ,राहुल ,विकास ठाकुर, विक्की सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments