
देवास लाइव। न्यू देवास कॉलोनी में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार मेजर गुलाब सिंह पिता धन सिंह सेंधव के घर पर चोरी की वारदात हो गई। चोर घर का ताला तोड़कर कुछ जेवरात और नकदी चुरा ले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड सूबेदार 26 जून को सोनकच्छ के पास स्थित अपने गांव में खेत की बोनी करने गए थे। जब वे 27 जून को घर वापस लौटे तो घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। मामले में प्रकरण दर्ज कर बीएनपी पुलिस जांच कर रही है।


