
देवास लाइव। देवास के बायपास पर शंकरगढ़ के समीप शराब से भरे ट्रक को बदमाश ले उड़े। आज एबी रोड स्थित शराब के डिपो से शराब भरकर बरोठा जा रहे आयशर ट्रक को ही लूट लिया गया। बताया जा रहा है इस ट्रक में 265 पेटी शराब भरी थी जिसकी कीमत लाखों में है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काली कार में आए 4 लोगों ने आईसर वाहन को रोका और ड्राइवर की आंख में मिर्ची झोंक कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक को इंदौर की तरफ लेकर भाग गए। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में ट्रक मांगलिया स्थित टोल प्लाजा से करीब 4:30 बजे गुजरा और सीसीटीवी में भी कैद हुआ। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्रतीकात्मक चित्र


