देवास लाइव। ग्राम भूतिया खुर्द की रहने वाली एक युवती ने देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ढांचा भवन स्थित किराए के घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की सगाई 1 साल पहले हुई थी और उसी युवक के साथ वह काम भी करती थी और साथ में भी रहती है। बताया जा रहा है कि लड़का शादी से इंकार कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मधु पिता कैलाश चंद्र मालवीय निवासी भूतिया खुर्द ने ढांचा भवन स्थित किराए के घर पर फांसी का फंदा लगा लिया। उसकी की सगाई 1 वर्ष पूर्व श्री राम पिता विक्रम सिंह संदल निवासी निपानिया धाकड़ जिला शाजापुर के साथ हुई थी। दोनों मांगलिया स्थित रिलायंस के शॉपिंग मॉल में काम करते थे। दोनों पिछले 1 साल से ढांचा भवन में किराए का मकान लेकर साथ रह रहे थे। गुरुवार को युवती अवकाश पर थी और युवक नौकरी पर गया था। शाम 6:30 बजे युवक घर पर पहुंचा तो युवती को फांसी पर लटका पाया। तत्काल पुलिस को बुलाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस जांच कर रही है।