देवास

वरिष्ठ गीतकार ओम प्रभाकर नहीं रहे

देवास। 23 फरवरी. वरिष्ठ गीतकार, साहित्यकार ओम प्रभाकर का मंगलवार शाम निधन हो गया. उन्हें प्रतिष्ठित भवभूति अलंकरण सहित हिन्दी साहित्य के कई बड़े सम्मानों से नवाजा गया था. उन्हें नवगीत विधा के शुरूआती गीतकारों में गिना जाता है, जिन्होंने इस विधा को नयी पहचान दी. 60 के दशक से बीते कुछ सालों पहले तक वे निरंतर लिखते रहे. शहर की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्र्दद्धान्जली अर्पित की.
उनके पुत्र ईशान अवस्थी ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास राजाराम नगर से सुबह साढ़े 9 बजे निकलेगी

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button