देवास। फौजी नगर की एक महिला की रविवार रात को संदिग्ध मौत हो गई। उसकी लाश को उसका पति इरफान अली उर्फ हैप्पी जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और बताया कि इस ने फांसी लगा ली है। इसके बाद से ही पति फरार है।
पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है जितना तुमने परेशान करा है करिश्मा उतना तुम परेशान होगी। रिंकू राजानी नामक उक्त महिला ने हैप्पी नामक मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह किया था।
महिला की मृत्यु के बाद उसके पति हैप्पी के कई महिलाओं के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। बताया जा रहा है हैप्पी किसी बार में काम करता है और वहां पर किसी महिला से उसके अवैध संबंध भी हैं।
महिला की मौत को लेकर सिंधी समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। एसपी से मुलाकात की समाज के लोगों का व परिवार जनों का आरोप है कि महिला को शादी के बाद से ही परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत उसने कई बार मां बाप से भी की। हैप्पी का किसी और महिला से भी अवैध संबंध थे इसी को लेकर महिला ने आत्महत्या की है।
ज्ञापन के समय सिंधी समाज के अध्यक्ष विष्णु तालरेजा व समाज के वरिष्ठ मनोज राजानी, अच्छू लखमानी सोनू खेटवानी आदि उपस्थित थे