देवास

वानर सेना ने दिया ज्ञापन शंकरगढ़ की पहाड़ी पर विराट शिव प्रतिमा की मांग की

देवास लाइव। देवास को माँ चामुंडा की नगरी होने के साथ साथ एक धार्मिक नगरी भी कहा जाता है। यदि लोगो की आस्था शंकरगढ़ की पहाड़ी पर भगवान शिवशंकर जी की प्रतिमा विराजित करने की है तो उसके लिये वानर सेना भी की मांग करती है कि भोलेनाथ की एक भव्य प्रतिमा शंकरगढ़ की पहाड़ी पर विराजे। साथ ही वहां स्थित गौशाला का रखरखाव अच्छे से किया जाए ताकि हमारी गौमाता का संरक्षण हो सके। इस अवसर पर वानर सेना के संस्थापक गण श्री राहुल पवार, श्री रोहित शर्मा, श्री चिंटू घारू, श्री प्रमोद सुमन सहित सदस्यगण मौजूद रहे। वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंद्रपाल सिंह सोलंकी श्री अनिल गोस्वामी, श्री निलेश वर्मा, श्री दीपेश कानूनगो, पंडित आदित्य दुबे, श्री मनोज नायक, श्री दिपेश हरोड़े, श्री सुमित चौहान, श्री रितेश गोलू विजयवर्गीय, श्री विजय चौहान, श्री राहुल रामराज, श्री अतुल शुक्ला, श्री दुष्यंत पांचाल, श्री बंटी ठाकुर, श्री मयूर पटेल, श्री लोकेश गोस्वामी, श्री आकाश सोनी, श्री योगेश चौहान, श्री शेलेंद्र बना, श्री राहुल दरबार आदि देवास के गणमान्य नागरिको ने अपना समर्थन दिया।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button