
देवास लाइव। शहर में बिजली उपभोक्ता सकते में आ गए जब पिछले महीने तो 100 रूपये का बिल मिला लेकिन अप्रैल महीने का बिल हजारों में दे दिया गया। यही नहीं लॉक डाउन में बंद पड़ी दुकानों के भी 20 हज़ार तक के बिल जारी कर दिए गए।
शहर कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनांते हुए इसका विरोध किया और सेल्फी विथ इलेक्ट्रिक बिल अभियांन चलाया जिसमे लगूं से बिल के साथ सेल्फी भेजने को कहा गया। करीब साढ़े चार हज़ार लोगों ने शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को भेजी थी। आज मनोज सभी शिकायते लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और उसके बाद अधीक्षक यंत्री अमित सक्सेना से भी शिकायत की।
मजे की बात तो यह थी की अधीक्षक यंत्री दावा करते रहे की बंद दुकानों के बिल जारी नहीं किये गए हैं। लेकिन जब मनोज राजानी ने अपने भाई के बंद पड़े रेमंड शोरूम का 19 हज़ार का बिल दिखाया तो अधीक्षक यंत्री को यकीन हुआ। बहराल लोगों को बिल किश्तों में देने की बात कही जा रही है अगले माह से एक्चुअल रीडिंग का बिल जारी किया जायेगा।


