देवासप्रशासनिक

विडियो: वैक्‍सीन टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत, प्रथम चरण में जिला अस्‍पताल और अमलतास अस्‍पताल देवास में प्रतिदिन 100-100 वैक्‍सीन लगाई जायेगी

  • देवास जिले में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हुआ शुभारम्‍भ
  • देवास जिले में प्रथम वैक्‍सीन सफाईकर्मी राकेश कलेशरिया एवं दूसरी डॉ के.के. धूत को लगाई
  • वैक्‍सीनेशन के संबंध में आवश्‍यक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 07272-222202 और मोबाइल 9406632089 पर सम्‍पर्क करें

    देवास लाइव। देवास जिले में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारम्‍भ हुआ। देवास जिले में प्रथम वैक्‍सीन सफाईकर्मी राकेश कलेशरिया एवं दूसरी डॉ के.के. धूत को लगाई। जिला अस्‍पताल में प्रथम दस में सफाईकर्मी संदीप ठाकुर, डॉ राजेन्‍द्र कुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार गुप्‍ता, डॉ सुनील कुमार तिवारी, स्‍टॉफ नर्स रोसम्‍मा चेरीअन, नर्सिंग सिस्‍टर आर.बी. पांडेकर, डॉ. योगेश तथा डॉ बालचन्‍द्र तिवारी को वैक्‍सीन लगाई। अमलतास अस्‍पताल देवास में पहला टीका डॉ. शर्मिला मित्‍तल को लगाया गया। दूसरा टीका डॉ. शरदचन्‍द्र वानेखेडे तथा तीसरा टीका कृष्‍णपाल सिंह चन्‍देल को लगाया गया। जिला अस्‍पताल में सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी तथा विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने जिला अस्‍पताल में वैक्‍सीनेशन कार्य भी देखा। जिले में 7 हजार 799 स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को प्रथम चरण में वैक्‍सीन लगेगी। जिला अस्‍पताल में चिकित्‍सकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के लाईव संबोधन को देखा और सुना। इस दौरान कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिड़वई, सहित अन्‍य अधिकारीगण, पत्रकारगण, चिकित्‍सकगण एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला उपस्थित था।
    देवास जिला सौभाग्यशाली है कि प्रथम चरण में शामिल हुआ है। प्रथम चरण में सिर्फ दो सेंटर जिला अस्‍पताल और अमलतास अस्‍पताल में वैक्‍सीनेशन कार्य किया जायेगा। वैक्‍सीनेशन कार्य सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए प्राथमिकता समूह में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, फ्रंट लाइन कार्यकर्ता, उच्च जोखिम वाले लोग, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग होंगे। देवास जिले में सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं को वैक्‍सीन लगेगी। वैक्‍सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना आवश्‍यक है। वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07272-222202 और मोबाइल नंबर 9406632089 है। वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिले में 29 सेंटर बनाये गये है। प्रत्‍येक सेंटर पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जायेगी। सप्‍ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही वैक्‍सीन लगेगी। वैक्‍सीनेशन दल में 5 सदस्‍यी दल रहेगा। जिसमें सेक्‍यूरिटी गार्ड, वैरिफायर, टीकाकरण अधिकारी और 2 सर्पोटिंग स्‍टॉफ रहेगा। प्रत्‍येक सेंटर पर ऐमरजेंसी कीट उपलब्‍ध रहेगी। प्रत्‍येक सेंटर पर वेटिंग एरीया रहेगा। टीका लगने के बाद 30 मिनट आर्ब्‍जवेशन में रखा जायेंगा। दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। जिसके लिए भी रजिस्‍ट्रर्ड नम्‍बर पर मैसेज आयेगा। 18 साल से कम उम्र तथा गर्भवती महिलाओं को प्रथम चरण में वैक्‍सीन नहीं लगेगी।
    वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम के तहत दो बार वैक्‍सीन दी जाएगी। पहले व्यक्ति का कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। जिसमे उसकी सारी जानकारी आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ द्वारा ली जाएगी। वैक्सीन लगने के एक दिन पहले उस व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा जानकारी भेजी जाएगी, कि उसे किस स्थान पर कितने समय पर जाना है। आधार या अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन लगने के बाद एक एसएमएस और एक लिंक आएगा, एसएमएस में वैक्सीन लग जाने की जानकारी होगी और लिंक से सर्टिफिकेट मिल जाएगा। वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम में 23 विभाग शामिल है, जिनको अलग-अलग दायित्‍व सौंपे गये है। वैक्‍सीनेशन के लिए जिला एवं ब्‍लाक टास्‍क फोर्स टीमे बनाई गई है।

sandipani 1 month
Sneha
central malwa school
Ebenezer

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button