देवासधर्मराजनीति

विधायक पंवार ने 2121 वी प्रतिमा बनाकर किया मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला का समापन

 

देेवास। इटावा में 2100 मिट्टी के गणेश की प्रतिमा के निर्माण के संकल्प लेकर विगत 2 माह से चल रही निर्माण कार्यशाला का समापन देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक महोदया ने स्वयं अपने हाथों से 2121 वीं प्रतिमा का निर्माण कर कार्यक्रम को विराम दिया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि दस दिवसीय गणेश उत्सव और भारत की स्वाधीनता के संग्राम का आपस में बहुत गहरा रिश्ता है। गणेश उत्सव से हमारे स्वाधीनता आंदोलन को बहुत गति मिली थी। हमारा देवास प्रतिवर्ष बड़ी धूम-धाम से यह पर्व मनाता है। कुछ वर्षों से हमने प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की स्थापना करना चालू किया। यह मूर्तिया बनने में आसान एवं सस्ती तो होती है , परंतु हमारे पर्यावरण बहुत नुकसान पहुंचाती है, साथ ही विसर्जन के बाद तालाबो का पानी कम होने पर बाद में खंडित अवस्था में निकलती है तो उन्हें देखकर हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसलिए मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा को हम लोगों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे पर्यावरण ठीक रहेगा और हमारी भावनाओं को भी ठेस नहीं पहुंचेगी। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्व महापौर सुभाष शर्मा ने पर्यावरण के इस सामाजिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे भविष्य में बड़े स्तर तक ले जाने के लिए आश्वस्त किया। इनके साथ ही दुर्गेश अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह बैस, गणेश पटेल, राजेंद्र ठाकुर ने भी प्रतिमा का निर्माण किया। मुख्य प्रशिक्षिका ऋ चा दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों सहित धर्मेंद्र चंदेल, शशिकला ठाकुर, गोविंद ठाकुर, संतोष तिवारी का आभार कार्यक्रम संयोजक अदित्य दुबे ने माना।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button