देवास

वीडियो: अमलतास हॉस्पिटल में कोरोना के नाम पर हो रहा भय का व्यापार

छात्र एकता परिषद ने दिया जिलाधीश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन

देवास। छात्र एकता परिषद जिला संयोजक अभिषेक गोस्वामी एवं नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे के नेतृत्व में अमलतास हास्पिटल में कोरोना महामारी की आड़ में धांधली एवं गरीबों को डरा धमकाकर लूटमार तथा भय का व्यापार करने के विरोध में जिलाधीश एंव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि देवास जिले में कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से हर स्तर के लोगों के लिए बहुत सारी सुविधाएं स्थापित की गई है। प्रशासन द्वारा कोविड सेंटर केे रूप में स्थानीय अमलतास हास्पिटल को अधिकृत कर रखा है लेकिन हास्पिटल द्वारा सरकार के नियमों का पालन नहीं करतेे हुए मरीजों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। हास्पिटल द्वारा नेगेटिव व पाजिटिव के भय का व्यापार किया जा रहा है। यहां पर मरीजों को जबरन सशुल्क सुविधाएं लेने के लिए कहा जा रहा है तथा मरीजों को 5 हजार 7 हजार तथा 12 हजार तक के रूम में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि शासन के द्वारा कोविड 19 के मरीज को जरूरी नहीं है कि उसे 5, 7 या 12 हजार रूपये का रूम लेना अनिवार्य है। जो लोग सशुल्क सुविधाएं नहीं लेते हैं उन्हें डराया धमकाया जाता है उनका ध्यान नहीं रखा जाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि अमलतास हास्पिटल पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कर दिशा निर्देशों का पालन करवाया जाए तथा समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाया जाकर जनहित में कठोर कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर गणेश, रोहित, लोकेश, रजत, अंकित, विशाल, रामनिवास आदि उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button