देवास

वीडियो: कंट्रोल दुकानों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आरंभ, विधायक गायत्री राजे पवार ने विजय नगर केदारनाथ उपभोक्ता भंडार से की शुरुआत

देवास। शासन की योजना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आज से प्रधानमंत्री गरीब योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के चलते बीपीएल राशनकार्डधारियों को निःशुल्क खाद्यान्न देना आरंभ किया गया है। आज दोपहर में विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, एसडीएम अरविंद चौहान, डिप्टी कलेक्टर तरेटीया, सहायक खाद्य अधिकारी श्री माथुर, उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व कोविड-19 लॉकडाउन के तहत राज्य शासन की योजनांतर्गत आज शासकीय उचित मूल्य की दुकान से गरीब व बीपीएल परिवारों को राशन वितरण किया गया। जिसके तहत आज विजय नगर स्थित केदारनाथ उपभोक्ता भंडार 148 एमआईजी विजय नगर में राशन वितरित किया गया। । योजना अंतर्गत आज से राशन का वितरण आरंभ किया गया है, जिसके चलते 464 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाना है। आज 20 लोगों को राशन दिया गया है, जिसमे प्रति सदस्य 1 किलो चावल व 4 किलो गेंहू योजनांतर्गत वितिरत किये गए है।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button