देवासपुलिस

वीडियो: गरीब की बेटी की शादी देवास पुलिस ने की बैंड बाजों की जगह पुलिस का सायरन बजा

पुलिस ने खूब गिफ्ट भी दिए, आशीर्वाद देकर विदाई भी की

देवास। राजीव गांधी नगर में रहने वाली कविता के पिता की नौकरी लाक डाउन के दौरान चली गई। कविता की माता भी नहीं है।

Dpr ads square

कविता के पिता फूलचंद ने देवास पुलिस से मदद मांगी तो सहज रूप से पुलिस ने इस कन्या का पूरा विवाह अपनी जिम्मेदारी से किया। देवास पुलिस ने गृहस्ती का सामान दिया, कन्यादान किया, बेटी की समस्त शादी की रस्में पूरी कर विदाई भी की। कविता की शादी में बैंड बाजे तो नहीं बजे लेकिन पुलिस ने अपने सायरन बजाकर इस शादी को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी के साथ सीएसपी अनिल सिंह राठौर डीएसपी किरण शर्मा और अन्य पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

central malwa school
Sneha
Ebenezer
sandipani 1 month

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button