देवास लाइव। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए वर्क फ्रॉम होम का फार्मूला क्या बताया देवास में कुछ लोगों ने घर पर ही नोट छापने शुरू कर दिया। देवास पुलिस ने नकली नोट छापने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और करीब ढाई लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। आरोपी घर पर ही प्रिंटर स्कैनर और पेपर कटर की मदद से नकली नोट छाप कर उन्हें बाजार में चला रहे थे।
थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने नकली नोट चलाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए , मुखबीर सूचना पर दिनांक 05.10.2020 को नकली नोट खपाने के लिए उज्जैन रोड विजयगंज मण्डी ब्रिज के पास आए , दीपक श्रीवास्तव एवं उसके साथी रोहित परमार को घेराबन्दी कर पकडा , दीपक की तलाशी लेते 500 रू के 100 नग नोट एवं 200 रू के 100 नग हूबहू असली जैसे नोट मिले । रोहित परमार की तलाशी लेते 200 रू के 100 नग हुबहु असली जैसे नोट मिले , दोनो आरोपियों को गिरफतार कर पूछताछ मे बताया कि आरोपी दीपक अपने घर गर्ग स्टेट बावडिया देवास मे कलर प्रिन्टर फॉटोकॉपी स्केनर से नकली नोट की प्रिन्ट लेकर उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर बाजार मे चलाता है , आरोपी दीपक के घर से 2000 रू के 39 नग , 500 रू के 100 नग , 200 रू के 95 नग नकली नोट एवं प्रिन्टर , फॉटोकापी स्केनर मशीन एवं पेपर जप्त किए गए । आरोपियो का उक्त अपराध धारा 489 ए . 489 बी . 489 सी . 489 डी का पाया जाने से अप क 479/2020 दर्ज कर विवेचना में लिया गया , आरोपियो के अन्य साथीगण एवं बाजार में चलाए गए नोटो के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
गिरफतार आरोपी : – 1- दीपक पिता कृष्ण मोहन श्रीवास्तव उम्र 22 साल नि 0 गर्ग स्टेट एबी रोड देवास 2- रोहित पिता संतोष परमार 24 साल नि 0 बावडिया देवास ।
जप्त माल : – आरोपी दीपक से एक टीव्हीएस स्पोटर्स मोटर सायकल , 2000 रू के 39 नोट , 500 रू के 200 नोट , 200 रू के 195 नोट , 1 एचपी प्रिन्टर , 1 पेपर कटर , एवं पेपर जप्त किए गए , नकली नोटो की कुल कीमत दो लाख सत्रह हजार रूपए आरोपी रोहित से 200 रू के 100 नकली नोट कीमती 20 हजार रूपए । कुल जप्ती मोटर सायकल कीमती 50 हजार , प्रिन्टर स्केनर कीमती -13000 रू , नकली नोट 2000 रू के 39 नग , 500 रू के 200 नग , 200 रू के 295 नग नोट कुल कीमती 02 लाख 37 हजार रू ( 2.37.000 रू ) , कुल जप्त मश्रुका की कीमत 03 लाख रू ।
उक्त उल्लेखनिय कार्य में थाना प्रभारी बीएनपी मुकेश इजारदार , सउनि ० अजर साहनी , प्रधान आर . 661 मनोज पटेल , आर . 298 शिवकुमार , आर 615 प्रदीप शर्मा , आर 672 महेन्द्र राव , आर 686 रामप्रतापसिंह , सै 273 भगवानसिंह , सै निलेश की विशेष सराहनीर भूमिका रही , जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय , द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।