देवास
वीडियो: देवास के नवयुगल को खजराना मंदिर में प्रसाद में वैक्सीन और तोहफे में मिला सर्टिफिकेट
देवास। टीकाकरण महाअभियान का एक रूप बुधवार को इंदौर शहर के प्रसिध्द खजराना गणेश मंदिर में देखने को मिली। जब एक नव युगल दंपत्ति दर्शन के लिए पहुंचे तो श्री गणेश के दर्शन से पहले दोनों ने मंदिर परिसर में कोरोना का टीका लगवाया फिर दर्शन किया।
महाकाल कॉलोनी देवास में रहने वाले जितेंद्र मौर्य का विवाह मंगलवार को काजल के साथ हुआ था। नवदम्पत्ति बुधवार को खजराना गणेश मंदिर अपने परिजन के साथ आए थे। मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने दूल्हा दुल्हन से पूछा कि वैक्सीन लगी या नही, दोनों ने इंकार कर दिया। पंडित जी ने समझाया कि पहले टीका लगवाओ यहीं भगवान की आज्ञा और आशीर्वाद है। फिर दोनों को अपने साथ मंदिर परिसर में स्थित टीका केंद्र पर ले जाकर वैक्सीन लगवाई। मौके पर मौजूद अधिकारी ने दोनों को सर्टिफिकेट प्रदान कर विवाह की बधाई दी।