देवास

वीडियो: देवास पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 24 बाइक जब्त

कोतवाली पुलिस की टीम ने जब्त की गाड़ियां, 7 आरोपी युवक भी पकड़ाए


देवास। देवास पुलिस ने कारगर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 24 बाइक जब्त कर 7 युवकों को भी पकड़ा है।

पुलिस कप्तान डॉ शिवदयाल सिंह के आने के बाद से देवास जिले में लगातार सख्त कार्रवाइयां जारी है। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बाइक चोरी करने वालों को धकर दबोच। पकड़ाए आरोपियों ने अलग – अलग स्थानों से 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की चोरी की। आरोपियों ने देवास के अलावा इंदौर, उज्जैन, शाजापुर से बाइक चोरी को अंजाम दिया। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी एमएस परमार ने टीम का गठन किया था।

इस संबंध में पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि टीम के उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी को बालगढ़ रोड पर आरोपियों के होने की सूचना मिली। आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे। एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी हर्ष डोडिया निवासी उज्जैन और लखन डाबी निवासी गोलवा मक्सी को पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के आधार पर बाइक खरीददार संजय, मनोज राजेंद्र, हुकम सभी निवासी गोलवा और सुरेंद्र निवासी आगरोद थाना टोंक खुर्द देवास को पकड़ा गया। इन सभी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपए कीमत की 24 मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button