देवास लाइव। देवास मे विकास प्राधिकरण द्वारा करवाए जा रहे हैं 3.8 करोड़ के कामों का लोकार्पण। लोकार्पण आज विधायक गायत्री राजे पवार के हाथों हुआ। निगम की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण पत्र भी वितरित किये गए। मुख्यमंत्री द्वारा भी भोपाल से विकास कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,निगम के पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार अहमद की उपस्थिति में प्राधिकरण के सीईओ व निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया व योजनाओं की जानकारी दी ।