मुख्य बिंदु
- मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली एवं उसका साथी अजय डिडवानी आया पुलिस की गिरफ्त में।
- मामले में छह आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
- अभी तक गैंग रेप मामले में आठ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
- पकड़े गए आरोपी रोहित उर्फ काली के खिलाफ एक दर्जन से अधिक केस है दर्ज
- धार जिले से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।
- नाबालिग़ के गैंगरेप,अपहरण के बाद पीड़िता को राजस्थान से किया गया था बरामद।
- पुलिस कप्तान डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने सिटी कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
- देवास पुलिस ने निकाला दुष्कर्म के आरोपियों का जुलूस, तो परिजन सहित तमाम लोगों जमकर नारेबाजी वहां आ पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
देवास लाइव। जून माह में हुए एक नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली और अजय को देवास की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को धार जिले के कानवन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। मामले में छह आरोपियों देवास पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है आज मुख्य सरगना सहित दो की गिरफ्तारी होने के बाद अब कुल 8 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं जबकि एक आरोपी विशाल गोस्वामी अभी भी फरार है।
दरअसल जून माह में देवास में बहुचर्चित गैंगरेप का मामला सुर्खियों में रहा। नाबालिक को देवास पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया था। इस मामले में छह आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं जिनमें दो नाबालिग भी शामिल है। वारदात का मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काली देवास का हिस्ट्रीशीटर गुंडा है और जुआ सट्टा शराब तथा हत्या के प्रयास सहित करीब 20 मामले देवास के विभिन्न थानों में दर्ज है। काली की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आखिरकार देवास की कोतवाली पुलिस को सफलता मिली और आरोपी काली के धार जिले में होने की सूचना पर पुलिस टीम ने काली और उसके साथी अजय को धार जिले के कानवन क्षेत्र से धर दबोचा।
आज कोतवाली थाने में प्रेस वार्ता में देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि काली हिस्ट्रीशीटर गुंडा है और उस पर विभिन्न थानों में 20 मामले दर्ज हैं। पुलिस के रडार पर वह लोग भी हैं जो काली को फरार कराने और संरक्षण देने में संलिप्त थे। एसपी ने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इधर देवास पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला इस दौरान नाबालिक के परिजन सहित कई लोग आ गए और आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई। इधर पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।