
देवास लाइव। थाना नाहर दरवाजा द्वारा एक दर्जन हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कालापाठा में संचालित एक फैक्ट्री में देसी पिस्टल बनाते थे और उन्हें सप्लाई करते थे।
पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि जिले में कालापाठा क्षेत्र में आरोपियों द्वारा एक छोटी फैक्ट्री बनाई गई थी जिसमें अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस ने गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है और अब आगे की जांच में और भी आरोपी पकड़े जा सकते हैं।
पुलिस ने अवैध हथियार के सरगना मनोहर उर्फ मनु पिता इकबाल बावरा निवासी कालापाठा को तब पकड़ा जब वह मोटर सायकल से अवैध हथियार सप्लाय करने देवास तरफ आ रहा था। उसे राजोदा रोड जेल चौराहे के पास नाकाबंद कर पकड़ा गया तथा उसकी मोटर सायकल पर रखे झोले को चेक करते हुए उससे 07 अवैध हथियार, जिसमें 4 देशी पिस्टल किमती रूपये 60 हजार 3 देशी कट्टे किमी 24 हजार रूपये जप्त किये गये।
आरोपी मनोहर से पूछताछ करने पर उसने उसके साथ विजय पिता प्रताप राव को दबिश देकर गिफ्तार किया गया। जिससे 5 अग्नेय शस्त्र बरामद हुवे।
दोनों आरोपी की घड़पकड़ में थाना प्रभारी, नाहर दरवाजा एवं उनकी टीम का सरहानीय योगदान रहा।


