देवासराजनीति

वीडियो: पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, साइकिल लेकर पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, दिया ज्ञापन

देवास लाइव। पेट्रोल डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ शहर कांग्रेस ने आज साइकिल रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा।

कोरोनावायरस के चलते तीन माह तक देश में लाक डाउन रहा इस दौरान सारे व्यापार-व्यवसाय बंद रहे जैसे ही लाकडाउन खुला वैसे ही केंद्र सरकार के पेट्रोल मंत्रालय ने लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि पहली बार इतिहास में पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम हो गए।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन स्थानीय जवाहर चौक में इकट्ठा हुए वहां से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए साइकिलों पर सवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया को सौंपा इसके पूर्व संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देना चाहिए कि देश में पहली बार पेट्रोल डीजल के दाम कोरोना महामारी के चलते तीन माह तक देश बंद होने के बाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं ।जबकि तीन माह तक लोग अपने घरों में कैद रहे सारे व्यापार-व्यवसाय बंद रहे लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा ऐसे में यह सब छोड़ लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जाना अनुचित है। आज हमने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि तत्काल प्रभाव से वे पेट्रोल डीजल के दाम कम करें। ज्ञापन का वाचन कार्यकारी अध्यक्ष एजाज शेख ने किया व आभार कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना।

इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता शौकत हुसैन, पंडित जयप्रकाश शास्त्री, एम असलम शेख, तंवर सिंह चौहान, जसवंतसिंह राजपूत, दिनेश बैरागी, कैलाश पटेल, नजर शेख, ज़ाकिर उल्ला शेख़ पारस जैन, नरेंद्र यादव, आकिल हुसैन कालू बॉस, दीपक चौधरी, आबिद खान, संजय कहार, संतोष मोदी, दीपेश कानूनगो, इम्तियाज शेख भल्लू, अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा, विश्वजीत सिंह चौहान, चिंटू घारु, पंकज वर्मा, सलीम पठान यशवीर गोयल, नीलेश वर्मा, सतीश पुजारी, उमेश गवली, राहुल पवार, चंद्रपाल सिंह सोलंकी प्रमोद सुमन, शकील शेख, डॉ. मंसुर शेख,इम्तियाज़ सिद्दीकी जाहिद पठान, राकेश शर्मा अकरम शेख तृप्ति, वीरेंद्र परदेसी, कमल मुक़ाती, कूद्दूस शेख, शाहिद ठेकेदार, गौरव सोनी, वसीम हुसैन, अंकित जैन, शोएब शेख, प्रतीक पण्डित, मलखान सिंह देवड़ा, राजेश राठौर, छोटु गुर्जर, सुनील सोलंकी, राजेंद्र बेदी, राजू दरबार, संगीता राठौर, साधना प्रजापति, राजेश जायसवाल, कमलेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, दीपेश हरोड़े, काके बेदी, कोकी मराठा, जय प्रकाश मालवीय यूनुस मेव ओम राठौड़ धर्मेंद्र पटेल पवन शुक्ला संजय रेकवाल सन्तोष सिँह बेस शाहबाज शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Sneha
sardana
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button