वीडियो: मरीजों को नहीं मिल रही है एंबुलेंस, किराना का सामान ढों रही सिटी हॉस्पिटल की एंबुलेंस पकड़ी गई



देवास लाइव। एंबुलेंस के अभाव में भले ही कई मरीजों की जान चली गई हो, आज के दौर में अस्पतालों को इसकी परवाह नहीं है।
देवास के सिटी हॉस्पिटल की एंबुलेंस को पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। एंबुलेंस में मरीज की बजाय किराना का सामान इंदौर ले जाया जा रहा था। ड्राइवर ने बताया कि किसी दीदी को यह सामान देने जा रहा हूं क्योंकि इंदौर में सामान नहीं मिल रहा।
पुलिस ने एंबुलेंस जप्त कर औद्योगिक क्षेत्र थाने में खड़ी कर दी है। आगे की कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है की एंबुलेंस के अभाव में पिछले दिनों इंदौर में एक बुजुर्ग की मौत रोड पर ही हो गई थी। देवास में निजी अस्पताल इन दिनों फुर्सत में है क्योंकि वे मरीजों को इलाज के लिए भर्ती ही नहीं कर रहे। ऐसे में इनकी अधिकतर एंबुलेंस फ्री हैं और माल ढुलाई का काम कर रही हैं। ऐसे में जहां एंबुलेंस की कमी है वहां पर इन्हें भेजा जाना चाहिए।