देवास लाइव। कोतवाली देवास द्वारा मिलावटखोरो के विरुद्ध एक बडी कार्यवाही की गई है। 5 लाख का नकली घी बनाने का सामान जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ब्रांडेड कंपनी सांची व अमूल के नाम से मिलावटी घी बना कर, बाजार में दुकानों पर बेचते थे। पुलिस ने कारखानो पर कार्यवाही कर अमूल व सांची कंपनी के रेपर, 35 किलो सांची घी, मिलावटी घी बनाने का कच्चा माल 75 किलो ,घी का सेण्ट, डालडा घी,गेस सिलेण्डर सहित अन्य मिलावटी घी बनाने की अन्य उपकरण आदि जब्त की गई है। कुल किमत करीब 5 लाख रूपये है।
उक्त कार्यवाही में आरोपी देवनारायण पिता भागीरथ चौधरी उम्म 39 साल निवासी त्रिलोक नगर इटावा एवं पुरूषोत्तम पिता चेतुप्रसाद जाति गरडिया 51 साल निवासी 286 हम्माल कॉलोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से उक्त सामग्री जब्त की गई है अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है। आरोपी देवनारायण का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।
आरोपीगण मिलावटी घी बनाकर उसे ब्राण्डेड कंपनीयो के रेपर में पेककर आसपास के जिले-देवास,उज्जैन,इन्दौर,धार,बडवानी आदि जगह बेच देते थे।
इनका सराहनीय कार्यः-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमराव सिंह, उनि महेन्दसिंह, उनि पवन यादव, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि परवेज खान, सउनि राकेश तिवारी, आर.242 मातादीन, का सराहनीय योगदान रहा।