देवासनगर निगमप्रशासनिक

वीडियो: रंगो के इस पर्व को मिलनसारिता के साथ परिवार के बीच ही मनाएं : कलेक्टर

होली, रंगपंचमी को अपने परिवार के साथ ही मनाने के लिए संकल्पित हो

देवास। आगामी दिनों में होली का त्यौहार मनाया जाना है, कोरोना महामारी को देखते हुए होली अपनों के बीच ही मनाएं। कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्री चन्द्रमौली शुक्ला व निगमायुक्त श्री विशाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहरवासी रंगो के इस त्यौहार को आपस में मिलनसारिता के साथ मनाएं जहां तक हो सके घरों में ही इस पर्व को मनाएं जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। हांलाकि पर्व को लेकर शहरवासी उत्साहित है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव रखना भी हमारी जिम्मेदारी है। कलेक्टर व आयुक्त ने कहा की वैक्सीनेशन कार्य जारी है फिर भी एहतियात के तौर पर रंगों के इस पर्व को अपनों के बीच मनाएं। उल्लेखनीय है की आगामी होली का पर्व 29 मार्च 2021 को मनाया जाना है। वैसे परंपरागत होली का पर्व पहली होली व गैर निकालकर सभी समाज में ही मनाया जाता है। वहीं शहर में रंगपंचमी का त्यौहार भी उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिस पर अमल करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इस संबंध में सोमवार को निगम कार्यालय में शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक कलेक्टर व निगमायुक्त ने ली जिसमें उन्होनें समस्त सामाजिक संगठनों से भी होली पर्व अपनों के बीच घर पर ही मनाने एवं कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए संकल्प दिलाया। वहीं समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया की संक्रमण से स्वयं व परिवार को बचाते हुए आम नागरिकों में संक्रमण के बचाव के लिए जागरूकता लाएंगे।
कलेक्टर व आयुक्त ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा की हम आगामी वर्ष में रंगो के इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मना सकते हैं। इस बार हम स्वयं व हमारे परिवार को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए संकल्पित होवें, की इस बार की होली और रंगपंचमी पर सर्तकता रखते हुए कोरोना नियमों का पालन कर अपने घरों पर ही परिवार के साथ सुरक्षित रहकर पर्व को मनाएं।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button